प्रेस विज्ञप्ति
डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली (बिहार) में दिनांक *23 दिसंबर 2025* को भारत सरकार के *युवा मामले एवं खेल मंत्रालय* की एक महत्त्वपूर्ण पहल *“विकसित भारत युवा संसद”* कार्यक्रम के अंतर्गत *जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद* का आयोजन किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव *डॉ. ब्रिजेश सिंह* ने जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत युवा संसद का उद्देश्य *18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को वाद–विवाद, मॉक पार्लियामेंट तथा नीतिगत चर्चाओं के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहभागी बनाना है। यह कार्यक्रम जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है, जिससे युवाओं में नेतृत्व क्षमता, नागरिक चेतना तथा भारत के विकसित भविष्य के निर्माण हेतु जिम्मेदार सहभागिता को प्रोत्साहन मिलता है।*
उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष विकसित भारत युवा संसद का विषय “आपातकाल के 50 वर्ष: भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक”* निर्धारित किया गया है, जो लोकतंत्र के मूल्यों, संवैधानिक परंपराओं एवं नागरिक अधिकारों पर सार्थक विमर्श का अवसर प्रदान करेगा।
इस अवसर पर *राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के समन्वयक एवं सहायक कुलसचिव श्री ओंकार शरद* ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में *पंजीकृत प्रतिभागियों को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए 3 मिनट का समय* निर्धारित किया गया है। प्रतिभागी निर्धारित विषय पर अपने तर्क, विचार एवं सुझाव प्रस्तुत कर लोकतांत्रिक संवाद की इस प्रक्रिया में सहभागिता निभाएंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिले के अधिक से अधिक युवाओं से इस कार्यक्रम में भाग लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है।