डाँ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय में उद्योग आकादमी बैठक का आयोजन

डाँ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय में उद्योग आकादमी बैठक का आयोजन

उद्योग की अपेक्षाए के अनुरूप पाठ्यक्रम और कौशल विकास पर हुआ मंथन।

वैशाली बिहार डाँ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय में दिनांक 02/08/2025 को उद्योग-आकादमी समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसका उदेश्य शैक्षणिक शिक्षा और उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं के बीच में दूरी को कम करना था। इस बैठक में 35 विभिन्न उद्योग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिभागी कम्पनीयों के पारलेएचें, हिरो, महिन्द्र, नेरोलैक पेंट्स फिलीपकार्ट, इनफोऐरा, भेनस स्टार, आमधन, चौपार्टी इत्यादि के HR ने भी अपना विचार रखा।

कार्यक्रम का प्रारम्भ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाँ बंसत कुमार सिंह, कुलसचिव डाँ ब्रिजेश सिंह, एवं डिन अकादमीक डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह, के दिप-प्रजवलीस करके फिर राष्ट्रगान से हुआ फिर डाँ धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डाँ ब्रिजेश सिंह एवं प्रतिकुलपति डॉ बंसत कुमार सिंह का उदबोधन किया गया।

बैठक का मुख्य उदेश्य वर्तमान में उद्योग की मांगों की बेहतर सम्भवना प्राप्त करना, पाकयक्रम को उद्योगों के अनुरूप बनाना तथा विद्यार्थीयों के लिए इंटर्नशिप एवं अंतिम प्लेसमेंट के अवसरो को बढावा देना शामिल था विश्वविद्यालय प्रशासन ने उद्योग संग्लगन कार्यक्रम कैंपस स्तर पर लागू करने की दिशा में गंभीर चर्चा की।

डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय के T.P.O संजीत कुमार ने बताया की इस तरह का कार्यक्रम न केवल छात्रों का रोजगार क्षमता को बढ़ाती है। बल्कि देश के विकसित भारत अभियान से भी सक्रिय भूमिका निभाती है।

बैठक में संकाय सदस्यों और उद्योग प्रतिनिधियों के बीच गहन विचार विमर्श हुआ जिसमें भविष्य में संयुक्त अनुसंधान प्रशिक्षण और परियोजन पर कार्य करने की सम्भावना पर सहमति बनी।


Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now