*प्रेस विज्ञप्ति*
*शीर्षक: डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन*
डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के विद्यार्थियों द्वारा वैशाली जिले के सैदपुर बिजली गाँव में एक ज्ञानवर्धक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करने के उपायों पर चर्चा करना, नवीन कृषि तकनीकों को बढ़ावा देना तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुँचाना था।
आयोजन के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के माननीय मुखिया *श्री गौरी शंकर पांडे* थे, जिन्होंने किसानों को वैज्ञानिक खेती अपनाने एवं सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य सलाहकार के रूप में विश्वविद्यालय के सहायक अध्यापक *श्री अमित कुमार पटेल, श्री विशाल कुमार, **डॉ. पंकज कुमार* एवं *श्री अंकुश कुमार सिंह* उपस्थित रहे। इन विशेषज्ञों ने फसल विविधीकरण, आधुनिक बीज तकनीक, उन्नत कृषि यंत्रों के उपयोग, सिंचाई के नवीन तरीकों तथा लागत घटाकर उत्पादन बढ़ाने के व्यावहारिक उपायों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव *डॉ. ब्रिजेश सिंह* ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों की सटीक और समयानुकूल जानकारी प्राप्त हो। साथ ही, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और स्कीमों—जैसे फसल बीमा, कृषि यंत्रीकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा किसान सम्मान निधि—की जानकारी वास्तविक लाभार्थियों तक सुगमता से पहुँचे।
डॉ. सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की जन-जागरूकता गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेने के लिए कृषि विभाग के विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें विशेष शुभकामनाएँ दीं।
किसानों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति और विद्यार्थियों की प्रभावी सहभागिता ने इस गोष्ठी को सफल और सार्थक बनाया।