प्रेस विज्ञप्ति
डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय के 12 छात्रों का पाई इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड में चयन
डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली के विद्यार्थियों के लिए यह गर्व का विषय है कि प्रतिष्ठित कंपनी *पाई इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड* द्वारा विश्वविद्यालय के *कुल 12 छात्रों* का चयन किया गया है। यह चयन *बी.टेक, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए तथा एमबीए* पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों में से किया गया।
चयनित छात्रों का *औसत वार्षिक वेतन पैकेज लगभग 6,00,000 रुपये* निर्धारित किया गया है, जो विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
चयन प्रक्रिया के दौरान पाई इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कंपनी के मानव संसाधन प्रबंधक श्री विजय कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की ओर से प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी श्री संजीत कुमार, पंकज कुमार, सुरभि कुमारी सहित अन्य विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।
इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय के *कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. ब्रिजेश सिंह* ने सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी तथा कहा कि डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय भविष्य में भी उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित कर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करता रहेगा।