डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय वैशाली, बिहार में ‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ ग्राम सभा का आयोजन

Event Time & Date - Sat, October 25,2025

डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय वैशाली, बिहार में ‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ ग्राम सभा का आयोजन — साइबर सुरक्षा पर विस्तृत मार्गदर्शन

डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली, बिहार के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा “साइबर जागृत भारत” अभियान के तहत ‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. सौरव कुमार और डॉ. नादिर कमाल ने साइबर सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आज के समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनमें फर्जी वीडियो/पेज, लुभावने संदेशों द्वारा फोन हैकिंग, एपीके (APK) फाइलों के माध्यम से डेटा चोरी, तथा अनधिकृत लोन ऐप्स के माध्यम से ठगी प्रमुख हैं। वक्ताओं ने लोगों से सतर्क रहने और साइबर टोल-फ्री नंबर 1930 पर किसी भी साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने की अपील की।

इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय के कैंपस इंचार्ज श्री पीके सिंह, श्री चुन्ना सिंह तथा कंप्यूटर साइंस विभाग के सभी शिक्षक मौजूद थे।

अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. बृजेश सिंह ने इस बदलते परिवेश में साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही छात्रों तथा आमजन को साइबर ठगी के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।

सत्र में साइबर सुरक्षा के लिए निम्नलिखित सावधानियों पर प्रकाश डाला गया:

व्हाट्सएप सेटिंग्स में दो-चरणीय प्रमाणीकरण (Two-Step Verification) सक्रिय करें और मीडिया ऑटो-डाउनलोड बंद रखें।

जीमेल और गूगल अकाउंट में 2-फैक्टर वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से चालू करें।

अज्ञात कॉल और संदेशों को नजरअंदाज करें, अनजान लिंक्स या फाइल्स पर क्लिक न करें।

ऑनलाइन बैंकिंग या शॉपिंग के बाद हमेशा लॉगआउट करें और यूपीआई पासवर्ड को गोपनीय रखें।

APK फाइल्स डाउनलोड न करें तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Facebook, Instagram, WhatsApp आदि) पर निजी जानकारी साझा करने से बचें।

कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों और छात्रों में साइबर सतर्कता बढ़ाना, उन्हें डिजिटल सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना, तथा सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार को प्रोत्साहित करना था।

    

  

Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now